CUET Form Date 2024: BHU, JNU, DU सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रवेश फार्म की तिथियाँ हुई घोषित

CUET Form Date 2024

CUET Form Date 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के Common Universities Entrance Test (CUET) अधिसूचना के बाद देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए फार्म की तिथियाँ घोसित कर दी गयी हैं। सभी छात्रों को ज्ञात हो कि देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय में UG एडमिशन CUET के अंतर्गत ही होगा चाहे BHU, JNU, AMU या फिर DU हो या देश का कोई अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालय।

CUET Form Date 2024

जारी नोटिफिकेशन में बताया गया हैं, देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में Common Universities Entrance Test (CUET) के तहत अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए आवेदन फार्म फ़रवरी महीने में आएगी। तथा परीक्षा कुल 13 भाषाओ (Tamil, Telugu, Kannada, Malayalam, Marathi, Gujarati, Odiya, Bengali, Assamese, Punjabi, English, Hindi and Urdu) में होंगी, जिसमे से छात्र फॉर्म भरते समय 3 भाषाओ का सिलेक्शन कर सकते है।

कब से भरे जाएँगे CUET प्रवेश परीक्षा फार्म

National Testing Agency ने जारी नोटिफिकेशन में बताया है, देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए आवेदन फार्म ऑफिसियल वेबसाइट पर फरवरी माह में उपलब्ध होंगे, तथा इच्छुक उम्मीदवार फ़रवरी महीने के अंतिम तारीख तक अपना आवेदन कर सकते है।

Computer Based Test (CBT) होगी परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जारी नोटिफिकेशन में बताया है, देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा ऑनलाइन Computer Based Test होंगी, तथा छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर डेमो Mock Test उपलब्ध कराइ गयी है। छात्र परीक्षा से पहले NTA के आधिकारिक वेबसाइट पर डेमो मौक टेस्ट दे सकते हैं, इसके लिए किसी प्रकार की कोई भी पंजीकरण करने की आवश्यक नहीं हैं।

CUET Syllabus 2024

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जारी नोटिफिकेशन में बताया Class XII NCERT पर आधरित होंगी परीक्षा के सवाल तथा (General Knowledge, Current Affairs, General Mental Ability, Numerical Ability, Quantitative Reasoning, Logical and Analytical Reasoning) से पूछे जायेंगे सवाल।

यह भी पढ़ें :

कब होंगी CUET 2024 परीक्षा

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए यह कहाँ है, कि परीक्षाओं को Common Universities Entrance Test (CUET) अंडर ग्रेजुएट अप्रैल के प्रथम सप्ताह में कराने की योजना है। हालाँकि परीक्षाओ को कराने की स्पष्ट तिथि अभी जारी नही की गयी है।

Leave a Comment