RBI Bans Paytm in India: पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई ने लगाई रोक, जल्द निकाले पेटीएम से पैसा

RBI Bans Paytm in India

RBI Bans Paytm in India: पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई ने लगाई रोक, तो अगर आपके पास पेटीएम का वॉलेट है, सेविंग अकाउंट है एवं पेटीएम का फास्टैग है तो यह सब कुछ बंद हो जाएगा 29 फरवरी 2024 से। इस लेख में आपको सब कुछ पता चलेगा आरबीआई ने क्या बोला है पेटीएम क्या बोल रहा है और आपको क्या-क्या करना है ताकि आपका जो पैसा है वो आपको मिल पाए। आपको फाइनेंशियल लॉस ना हो और आप अपना पैसा आसानी से अच्छी तरीके से निकाल पाए।

RBI Bans Paytm in India

31 जनवरी 2024 को आरबीआई ने प्रेस रिलीज किया है, इसमें बताया है कि पेटीएम की जो पेमेंट बैंक की सर्विसेज होती है उसमें अब आप डिपॉजिट नहीं कर पाओगे 29 फरवरी 2024 से आपका फास्ट टैग वॉलेट एनपीसीआई यूपीआई सारी चीज यहां पर बंद हो जाएंगे।

Paytm की शुरुआत कहां से हुई?

Paytm 2009 में स्टार्ट हुई थी उसके बाद इनमें सबसे पहले अपने पेमेंट गेटवे स्टार्ट किए थे 2012 में, यहां पर सिर्फ मोबाइल रिचार्ज बेजती थी फिर धीरे-धीरे उनको समझ आया कि क्यों ना इसके अंदर वॉलेट सिस्टम की शुरुआत की जाए। 2014 में पेटीएम ने अपना एक वॉलेट सिस्टम लॉन्च किया जिसमें आप पैसे ऐड कर सकते हो अपने बैंक अकाउंट से फिर वॉलेट से वॉलेट किसी को भी ट्रांसफर कर सकते हो। फिर इनको समझ आया कि यह पर्सनल हो रहा है क्यों ना इसको कमर्शियल लेकर जाए, यानि कि शॉप्स ओनर को अपने QR कोड देते। तो वह पैसा कस्टमर के पेटीएम के वॉलेट से निकाल के QR कोड के जरिए उसे दुकानदार के पास चला जाएगा। लेकिन इन सब के बीच 2017 में पेटीएम ने पेमेंट बैंक का लाइसेंस ले लिया और ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा प्रदान करने लगे।

इन सब सर्विसों में से पेटीएम की जो पेमेंट बैंक है इसको आरबीआई ने रेट अलर्ट पर रख दिया है और बोल दिया है इसके अंदर जितनी भी सर्विस आती है वह सब बंद हो जाएगी।

Paytm Payment Bank में क्या-क्या सर्विस देती है?

पहले तो वॉलेट सिस्टम जो उसने स्टार्ट किया था बिना बैंक लाइसेंस के, जिसमें वह डायरेक्टरी सर्विस देता था। लेकिन बाद में नए रेगुलेशन की वजह से इसको पेमेंट बैंक के अंदर ही वॉलेट बनाना पड़ा। जो पेटीएम पेमेंट बैंक के अंदर आता है, मतलब वर्तमान में अभी जो भी आपके पास सर्विसेज चल रही है वह सब इस पेमेंट बैंक के अंदर ही आते हैं।

कौन-कौन सर्विसेज इफेक्ट होगी पेटीएम की?

अगर आपने सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट पेटीएम के अंदर खोल होगा तो वह सब सर्विसेज भी इफेक्ट होगी। अगर आपकी गाड़ी पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक का फास्टैग लगा हुआ है तो यह बंद हो जाने वाली है और अगर आप यूपीआई ट्रांजैक्शन करते हैं तो वो भी बंद हो जाने वाला है, वैसे देखे जाए तो यूपीआई आप किसी भी एप से कर सकते हो लेकिन पेटीएम या पेटीएम पेमेंट बैंक @ करके जो UPI होगा वो अब बंद हो जाएगी।

यह भी पढ़ें :

आरबीआई ने बोला है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक का हम लाइसेंस जो है उसको होल्ड पर रख रहे हैं तो इसके अंदर जितनी सर्विसेज है वह सब इफेक्ट हो जाएंगे। लेकिन इसके बाहर जितनी सर्विसेज है वो पेटीएम देता रहेगा। जैसे लोन, इंश्योरेंस या म्युचुअल फंड।

RBI ने क्या कहाँ?

आरबीआई का यह कहना है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने हमारी बहुत सारी कंप्लायंस जो होना चाहिए बैंक की वह फॉलो नहीं करते, हमने बहुत बार उनको बोल लेकिन उन्हेंने नहीं फॉलो किया, तो अब हमने उनकी सर्विसेज पर रोक लगा दिया है। क्या रोक लगा दिए कि अब आप कोई भी डिपॉजिट या क्रेडिट ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं 29 फरवरी 2024 के बाद।

RBI Official Notice

आप सबको क्या करना चाहिए?

सबसे पहले 29 फरवरी 2024 के पहले अगर आपके पास पेटीएम का वॉलेट में पैसे हैं तो उसको अपने दूसरे बैंक एसबीआई एचडीएफसी जो भी आपका दूसरा बैंक हो उसमें ट्रांसफर कर लेना चाहिए। उसके बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अगर आपने सेविंग या करंट अकाउंट खोला हुआ है तो उसके अंदर भी जितना पैसा है वो सब किसी दूसरे बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर लें।

Leave a Comment