Bihar DELED Admission Test 2024 Apply Online Form, Check Eligibility & Details

bihar deled admission test 2024

Bihar DELED Admission Test 2024: बिहार स्कूल ऑफ़ एजुकेशन बोर्ड ने बिहार डीएलएड एडमिशन 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। ऑनलाइन आवेदन फार्म 2 फरवरी 2024 से किए जाएंगे तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 है।

Bihar DELED Admission Test 2024 Apply Online Form

Bihar DELED Admission 2024 Registration का आवेदन फॉर्म आ चुका है, ऐसे विद्यार्थी जो DELED कोर्स में नामांकन लेना चाहते हैं, तो वह अब बिहार डीएलएड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार डीएलएड एडमिशन से संबंधित पूरी जानकारी बताई गई है।

Bihar DELED Admission Test 2024 Overview

Organization BSEB
Post Name DELED
Application Start Date 02/02/2024
Application Last Date 15/02/2024
Official Website biharboardonline.com
Join on Telegram Click to Join
Join on WhatsApp Click to Join

Bihar DELED Admission 2024 Important Dates

Bihar DELED Entrance Exam 2024 में सभी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 2 फरवरी 2024 से लेकर 15 फरवरी 2024 तक कर सकते हैं तथा ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2024 रखी गई है।

Application Start Date 02/02/2024
Application Last Date 15/02/2024
Fee Payment Last Date 15/02/2024
Admit Card Issue Date Before Exam
Exam Date To Be Notified Later

Bihar DELED Admission Test 2024 Education Qualification

बिहार डीएलएड एडमिशन 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्र एवं छात्राओं को 10+2 सीनियर सेकेंडरी स्कूल पास होना चाहिए।

Exam Name Eligibility
BSEB DELED (BTC) +2 Senior Secondary with at Least 50% Minimum Marks.

For SC / ST Candidates : 45%.

More Details Read the Notification.

Bihar DELED Entrance Exam 2024 Age Limit

इस डीएलएड एडमिशन में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्र एवं छात्राओं की न्यूनतम आयु 17 वर्ष की होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु की कोई भी सीमा नहीं रखी गई है।

  • Minimum Age: 17 Years
  • Maximum Age: NA
  • Age as on: 01/01/2024
  • Age Relaxation Extra See Notification

Bihar DELED Admission Test 2024 Application Fee

सभी छात्र एवं छात्राओं को Bihar DELED Entrance Exam 2024 में शामिल होने के लिए आवेदन करते समय आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसकी जानकारी नीचे टेबल के माध्यम से दी गई है।

Category Fee
Gen / OBC / EWS 960₹
SC / ST 760₹
Payment Mode Online

Bihar DELED Admission 2024 Registration Required Documents

  • Class 10th Matric Marksheet & Certificate
  • Class 12th Inter Certificate & Certificate
  • Passport Size Photo
  • Candidate Signature
  • Aadhar Card
  • Category Certification Only for Reserve Category Candidates.
  • Any Other Special Document (if Required)

यह भी पढ़ें :

How to Apply Bihar DELED Admission Test 2024 Online Form

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अपना एक मोबाइल नंबर दर्ज करके Get OTP का ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब OPT दर्ज करके अपना New Registration करें।
  • आवेदन पत्र में मांगे गए सारी जानकारी दर्ज करें।
  • आवेदन शुल्क भुगतान करें।
  • फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • मांगे गए सारे डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें।
  • अब अंतिम चरण में सबमिट के बटन पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट करें।

Bihar DELED Admission Test 2024 Important Links

Apply Online Click to Apply
Notification Check Here
Join on Telegram Click to Join
Join on WhatsApp Click to Join
Official Website Click Here

Leave a Comment