RRC SR Apprentice Recruitment 2024 for 2860 Post, Eligibility, Fee & Vacancy Details

RRC SR Apprentice Recruitment 2024

RRC SR Apprentice Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी पाने की चाह रखने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी आ चुकी है, क्योंकि दक्षिण रेलवे की ओर से अपप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 जनवरी 2024 से शुरू कर दी गई है, तथा 28 फरवरी 2024 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो भी उम्मीदवार 10वीं/ITI उत्तरीन है वह अपप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

RRC SR Apprentice Recruitment 2024 Vacancy Details

रेलवे कि इस भर्ती में कुल 2860 पदों को शामिल किए गए हैं, तथा इस भर्ती में उम्मीदवारों को शामिल होने के लिए उनकी न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को इस भर्ती में शामिल होने के लिए साउथ रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने होंगे। आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी हमने इस आर्टिकल में साझा की है।

RRC SR Apprentice Recruitment 2024 Overview

Organization RRC SR
Post Name RRC Apprentice
Total Post 2860
Application Start Date 29/01/2024
Application Last Date 28/02/2024
Official Website sr.indianrailways.gov.in
Join on Telegram Click to Join
Join on WhatsApp Click to Join

RRC SR Apprentice Recruitment 2024 Important Dates

RRC SR Apprentice भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 जनवरी 2024 से शुरू कर दी गई है, तथा आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2024 रखी गई है। वहीं अगर आवेदन शुल्क का भुगतान करने की बात करें तो इसकी भी अंतिम तारीख 28 फरवरी 2024 रखी गई है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है अंतिम तारीख का ना इंतजार करते हुए जल्द से जल्द अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर दें।

Application Start Date 29/01/2024
Application Last Date 28/02/2024
Fee Payment Last Date 28/02/2024
Admit Card Issue Date To Be Notified Later
Exam Date To Be Notified Later

RRC SR Apprentice Vacancy Education Qualification

रेलवे के इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों से एजुकेशन क्वालिफिकेशन के तौर पर 50% के साथ 10वीं पास मांगी गई है। वहीं इसमें कुछ ऐसी पोस्टों को शामिल की गई है, जिसके लिए उम्मीदवारों से आईआईटी की सर्टिफिकेट मांगी गई है।

Post Name Eligibility
RRC SR Apprentices Freshers: Class 10th Exam with Minimum 50% Marks.

Ex ITI: Class 10 High School / Matric with ITI Certificate in Related Trade.

More Details Read the Notification.

RRC SR Apprentice Vacancy 2024 Age Limit

RRC SR Apprentice भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष की होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष की होनी चाहिए। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है आयु में छूट पाने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन की जांच करें।

  • Minimum Age: 15 Years
  • Maximum Age: 24 Years
  • Age as on: 28/02/2024
  • Age Relaxation Extra See Notification

RRC SR Apprentice Vacancy Application Fee

सभी उम्मीदवारों को रेलवे की इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। जिसकी जानकारी हमने नीचे टेबल के माध्यम से दी है।

Category Fee
Gen / OBC / EWS ₹.100
SC / ST / PH ₹.00
All Category Female ₹.00
Payment Mode Online

How to Apply RRC SR Apprentice Recruitment 2024

रेलवे अपप्रेंटिस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन ऑनलाइन करने होंगे, आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए चरणों का पालन करके इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले साउथ रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसे विकल्प का चयन करें जिस पर अप्लाई ऑनलाइन लिखा हो और फिर अगले पृष्ठ पर जाएं।
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • मांगे गए सारे शैक्षिक विवरण दर्ज करें तथा फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।
  • सारी जानकारी भर देने के बाद आवेदन शुल्क भुगतान करें।
  • अब अंतिम चरण में आवेदन पत्र को सबमिट करें तथा उनकी एक कॉपी अपने पास जरूर रखें।

यह भी पढ़ें :

RRC SR Apprentice Bharti 2024 Post Details

Post Name Total Post
Signal & Telecommunication Workshop / Podanur Coimbatore 115
Railway Hospital / Perambur MLT 20
Carriage & Wagon Works Perambur 83
Palakkad Division 135
Carriage & Wagon Works Perambur 333
Electrical Workshop / Perambur 224
Chennai Division / Personnel Branch 24
Chennai Division Electrical Rolling Stock Avadi 65
Chennai Division Electrical Rolling Stock Royapuram 30
Chennai Division Mechanical Carriage and Wagon 250
Central Workshop Ponmalai 390
Madurai Division 102
Thruvananthapuram Division 280
Salem Division 294
Loco WOrks Perambur 135
Engineering Workshop / Arakkonam 48
Chennai Division Electrical / Rolling Stock Arakkonam 65
Chennai Division Electrical Rolling Stock Tambaram 55
Chennai Division Mechanical Diesel 22
Chennai Division Railway Hospital Perambur 03
Tiruchchirappalli Division 187
Total Post 2860

RRC SR Apprentice Bharti 2024 Important Links

Apply Online Click to Apply
Notification Check Here
Join on Telegram Click to Join
Join on WhatsApp Click to Join
Official Website Click Here

Leave a Comment