Bihar Vidhan Sabha Recruitment: बिहार विधानसभा सचिवालय में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2024

Bihar Vidhan Sabha Recruitment: बिहार विधानसभा में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना अधिकारी दौर पर विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है, तथा इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख 15 फरवरी 2024 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए योग एवं इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2024

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को राज्य सरकार/केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से स्नातक या इसके समकक्ष की डिग्री होनी आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए तथा 37 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी।

Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2024 Overview

Recruitment Organization Bihar Vidhan Saha
Post Name Security Guard/ Office Attendant/ DEO/ Driver
Advt No. 02/2023, 03/2023, 04/2023, 05/2023
Vacancies 183
Application Start Date 29-01-2024
Application Last Date 15-02-2024
Official Website vidhansabha.bih.nic.in
Join On Telegram  Click to Join
Join On WhatsApp  Click to Join

Bihar Vidhan Sabha Recruitment Important Dates

जैसा कि हमने बताया बिहार विधानसभा भर्ती का आवेदन 29 जनवरी 2024 से शुरू कर दिया गया है, तथा इसकी अंतिम तारीख 15 फरवरी 2024 रखी गई हैं। वहीं इसकी ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख 17 फरवरी 2024 रखी गई है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, अंतिम तारीख का इंतजार न करके अपना आवेदन जल्द से जल्द कर दें। क्योंकि अंतिम तारीख में सर्वर डाउन होने के कारण उम्मीदवारों की फॉर्म सबमिट नहीं लिए जाते हैं।

Application Start Date 29-01-2024
Application Last Date 15-02-2024
Fee Payment Last Date 17-02-2024
Admit Card Issue Date To Be Notified Later
Exam Date To Be Notified Later
Result Date To Be Notified Later

Bihar Vidhan Sabha Recruitment आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों को बिहार विधानसभा भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगाz तभी आपका फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। अनरिजर्व/बीसी/ईबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹600 जमा करने होंगे। वही एससी/एसटी/महिला एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 150 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं अगर कोई उम्मीदवार लाइब्रेरी या ऑफिशल पोस्टर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनके आवेदन शुल्क ₹400 होंगे। तथा एससी/एसटी/दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों को इसके आवेदन शुल्क ₹100 देने होंगे। सभी उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या ऑनलाइन पेमेंट के जरिए कर सकते हैं।

Post Name UR/ EBC/ BC/ EWS SC/ ST/ PH/ Female
Library & Office Attendant 400 100
All Others Post 600 150

Bihar Vidhan Sabha Sachivalay Bharti आयु सीमा

Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2024 में उम्मीदवारों की आयु सीमा बात कर ली जाए तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष की रखी गई है। तथा आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी। उम्मीदवारों को उनकी वर्ग के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी, जिसकी जानकारी के लिए आप सब ऑफिशल नोटिफिकेशन देख कर सकते हैं।

  • Jr Clerk, Library & Office Attendant: 18-37 Years
  • All Other Posts: 21-37 Years
  • Age as on : 01.08.2023
  • For Age Relaxation See Notification

Bihar Vidhan Sabha Sachivalay Bharti शैक्षिक योग्यता

बिहार विधानसभा सचिवालय भर्ती में शैक्षिक योग्यता की बात की जाए तो, इनमें शैक्षिक योग्यता इनके पोस्ट के अनुसार मांगी गई है, जिसमें 10वीं 12वीं एवं ग्रेजुएशन की डिग्री शामिल है।

Post Name Eligibility
Assistant Section Officer ASO & Assistant Care Taker ACT Bachelor Degree in Any Stream from Any Recognized University in India.
Junior Clerk 10+2 Intermediate Exam Passed in Any Recognized Board in India.
Reporter Bachelor Degree in Any Stream from Any Recognized University in India.

Hindi Steno 150 WPM

Hindi & English Typing : 35 WPM

Personal Assistant Bachelor Degree in Any Stream from Any Recognized University in India.

Hindi Steno 100 WPM

Hindi & English Typing : 30  WPM

Stenographer Bachelor Degree in Any Stream from Any Recognized University in India.

Hindi Steno 80 WPM

Hindi & English Typing : 30  WPM

Library Attendant, Office Attendant (Darbar), Office Attendant Mali, Office Attendant Safaikarmi, Office Attendant Farash Class 10th Matric Exam in Any Recognized Board in India.

Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2024 Total Posts

बिहार विधानसभा भर्ती में कुल 109 पोस्टों को शामिल की गई है, जिसकी जानकारी हमने नीचे टेबल के माध्यम से साझा की है।

Post Name Total
Assistant Section Officer ASO 50
Junior Clerk 19
Reporter 13
Personal Assistant 04
Stenographer 05
Library Attendant 01
Office Attendant (Darbar) 02
Office Attendant Mali 01
Office Attendant Safaikarmi 06
Office Attendant Farash 04
Assistant Care Taker ACT 04
Total Post 109

Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

बिहार विधानसभा सचिवालय में अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के अनुसार कराई जाएगी वहीं पर लिखित परीक्षा में पास अभिव्यक्तियों का स्किल टेस्ट कराया जाएगा और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ मेडिकल एग्जामिनेशन भी उत्तरीन करना पड़ेगा। यदि अभ्यर्थी इन परीक्षाओं को पास कर लेता है, तो अभ्यर्थी इन पदों पर नियुक्ति प्राप्त कर पाएगा।

यह भी पढ़ें :

Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024 Salary

बिहार विधानसभा भर्ती में चयनित हुए उम्मीदवारों की सैलरी की बात की जाए तो, उम्मीदवारों को उनके पोस्ट के अनुसार सैलरी दी जाएगी, जिनकी जानकारी नीचे टेबल की माध्यम से दी गयी है।

Post Name Pay Scale
Assistant Section Officer Rs.44,900 – 1,42,400/- Pay Level-7
Assistant Care Taker Rs.25,500 – 81,100/- Pay Level-4
Junior Clerk Rs.19,900 – 63,200/- Pay Level-2
Reporter Rs.53,100 – 1,67,800/- Pay Level-9
Personal Assistant Rs.44,900 – 1,42,400/- Pay Level-7
Stenographer Rs.25,500 – 81,100/- Pay Level-4
Library & Office Attendant Rs.18,000 – 56,900/- Pay Level-1

How to Apply Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2024

बिहार विधानसभा के सभी पदों के भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को नीचे बताए गए चरण निर्देशक का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले बिहार विधानसभा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसे विकल्प का चयन करें जिस पर भर्ती लिखा हो और फिर अगले पृष्ठ पर जाएं।
  • अब आपको जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना है, उसे पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • मांगे गए सारे शैक्षिक विवरण दर्ज करें तथा फोटो और हस्ताक्षर के साथ दस्तावेज अपलोड करें।
  • सारी जानकारी भर देने के बाद आवेदन शुल्क भुगतान करें।
  • अब अंतिम चरण में आवेदन पत्र को सबमिट करें तथा उनकी एक कॉपी अपने पास जरूर रखें।

Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2024 Important Links

Apply Online Click to Apply
Download Notification Advt. No. 01/2024

Advt. No. 02/2024

Advt. No. 03/2024

Advt. No. 04/2024

Official Website  Click Here
Join On Telegram Click to Join
Join On WhatsApp Click to Join

Leave a Comment